इटावा की ऐतिहासिक धरोहर विक्टोरिया मेमोरियल हाल में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही आधुनिक लाइब्रेरी का जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला एवं सदर विधायक सरिता भदौरिया ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी न केवल विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए एक समृद्ध केंद्र बनेगी, बल्कि इटावा की बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत को भी नई पहचान दिलाएगी।

जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही, वहीं विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि इस लाइब्रेरी के संचालन में कभी भी कोई अड़चन न आए, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

