पुलिस कार्यालय में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नियमित रूप से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनसुनवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें एसएसपी के समक्ष रखीं।
एसएसपी ने सभी आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना तथा संबंधित राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से वार्ता कर प्रत्येक मामले का न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसएसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत को नजरअंदाज न किया जाए और प्रत्येक पीड़ित को समयबद्ध न्याय प्रदान किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस कार्यालय में जनता का भरोसा बनाए रखने और पुलिस सेवा को पारदर्शी एवं संवेदनशील बनाने पर विशेष बल दिया गया।

                                    