भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बेमौसम बरसात के कारण अन्नदाताओं की पकी खडी, खेतों में कटी रखी व मण्डी में बिक्री हेतु रखी धान की फसल बर्बाद हो जाने के चलते शासन से क्षतिपूर्ति दिलाये जाने के सम्बन्ध में समाजसेवी नीरज यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र मण्डी सचिव व आढती संघ के अध्यक्ष को सौंपा।
शुक्रवार को समाजसेवी नीरज यादव ने स्थानीय कृषि उत्पादन मण्डी समिति पहुँचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र मण्डी सचिव सन्तोष कुमार यादव व आढती संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव को सौंपते हुए बताया कि बीते करीब 3-4 दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बरसात के कारण कुछ अन्नदाताओं की धान की फसल पकी खडी है तथा खेतों में कटी रखी है तथा कुछ किसानों की धान की फसल बिक्री हेतु मण्डी में रखी होने के कारण खराब हो रही है। जिसके कारण अन्नदाताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से बेमौसम के चलते फसल बर्बाद की क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की पुरजोर माँग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान आशू यादव, विकास यादव, रोमी यादव, शिवम यादव, अंकित महाकाल, काके यादव, दलवीर, शिवपाल, शेखर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 
                                    

