उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने लखनऊ में राज्य मंत्री (संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण) मयंकेश्वर शरण सिंह से शिष्टाचार भेंट की।

भेंट के दौरान चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों के बीच विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न संभावनाओं पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।
कुलपति प्रो. अजय सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा भावी योजनाओं के संबंध में भी मंत्री जी को अवगत कराया। राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने यूपीयूएमएस द्वारा चिकित्सा शिक्षा और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

