इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव (@BrijeshS_211) द्वारा आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों (शिकायतों) की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना और उन्हें शीघ्र समाधान प्रदान करना है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा उनके अधिकारों और सुरक्षा की रक्षा के लिए तत्पर है।