विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 का आयोजन 25 सितम्बर को सिर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, इटावा के फार्मेसी विभाग द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया। इस वर्ष की थीम “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें डी.फार्म और बी.फार्म के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बी.फार्म 5वें सेमेस्टर के हर्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बी.फार्म 3रे सेमेस्टर के अनुज कुमार द्वितीय स्थान पर रहे जबकि बी.फार्म प्रथम सेमेस्टर के तनीष्क शर्मा एवं रोमेश ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीलेश शर्मा, औषधि निरीक्षक, इटावा उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में इन्द्र बहादुर (फार्मासिस्ट, पोस्टमार्टम हाउस, इटावा एवं अध्यक्ष, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन), विशाल स्नातक (फार्मासिस्ट, टीबी हॉस्पिटल इटावा एवं सचिव, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन), धर्मेन्द्र यादव (फार्मासिस्ट, 28 बटालियन पीएसी, इटावा), सतेन्द्र दुबे (फार्मासिस्ट, सीएचसी सरसई नावर) और नरेंद्र सिंह (फार्मासिस्ट, सीएचसी सरसई नावर) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विजेताओं को आमंत्रित अतिथियों एवं निदेशक द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया तथा विद्यार्थियों को मानवता की सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।