कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गाड़ीपुरा में एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही पिता पर ईंटों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घायल पिता राम सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह को उनके अन्य पुत्र प्रशांत, सुषांत और ऋषिकांत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल को सरकारी एंबुलेंस से सैफई भेजा।
सैफई के डॉक्टरों के मुताबिक राम सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी पुत्र निशांत फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।