भगवा सेवक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में आगामी 23 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले भव्य सनातनी आयोजन की तैयारियों को लेकर आज सभी सनातनी भाई-बहनों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई और अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
इस अवसर पर प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एवं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दोनों ही हस्तियां सनातन धर्म की रक्षा और समाज सेवा के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं।
उन्होंने सभी सनातनी परिवारों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की।