जनपद में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया।
अभियान के दौरान थाना क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजारों व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की गहनता से तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध की रोकथाम, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से की जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के वाहनों, काली फिल्म लगे शीशों तथा संदिग्ध हालात में घूम रहे व्यक्तियों की विशेष निगरानी की।
अभियान के दौरान कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चालान भी किया गया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और नियमों का पालन करें। जनपद पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि अपराधियों में भय का वातावरण बने और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे।