सम्मानित ब्रह्मकुमारीज इटावा के सौजन्य से विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर श्री देवकीनंदन पार्क, चौगुर्जी इटावा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूनम पाण्डेय, सदस्य जिला योजना समिति इटावा एवं सभासद चौगुर्जी, इटावा ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि पौधारोपण केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायी संकल्प है।
ब्रह्मकुमारीज संस्था के सदस्यों ने बताया कि वृक्षारोपण से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि मानव जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है।
पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।