भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बुढवा मंगल के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 108 मंगल कलश यात्रा के साथ शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर 44वें मंगल महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। तदुपरान्त विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन सम्पन्न होगा।
कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर 44वें मंगल महोत्सव का 108 मंगल कलश यात्रा भ्रमण के साथ शुभारम्भ हो गया। कलश यात्रा के दौरान पीताम्बर धारण किये महिलाओं-युवतियों ने अपने-अपने सिर पर कलश रखकर सम्पूर्ण मन्दिर परिसर में भ्रमण किया। तदुपरान्त आचार्य राहुल दीक्षित द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भागवत पाण्डाल में विधिवत कलशों की स्थापना करवायी। इस दौरान बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के साथ भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन कराया जायेगा। साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी सम्पन्न होगें तथा कथावाचक आचार्य अशोक महाराज के मुखारबिन्दु से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जायेगा। कलश यात्रा के दौरान परीक्षित राजीव कुमार त्रिपाठी सपत्नी मीरा देवी, यज्ञपति गोविन्द शारदा सपत्नी स्वीटी, मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, संजीव श्रीवास्तव, वावन गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो