डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय, पुलिस लाइन परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम ने रक्तदान कर समाज को संदेश दिया।
रक्तदान के बाद उन्होंने कहा कि “रक्तदान महादान है, यह न केवल जीवन बचाने का कार्य है बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा भी है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि आपात स्थिति में किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।”
शिविर में पुलिस लाइन में नियुक्त अन्य कर्मियों ने भी रक्तदान किया और आमजन को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र की चिकित्सक टीम, पुलिसकर्मी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।