महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बलरई पर गठित एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने छात्राओं एवं महिलाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें महिला संबंधी अपराधों से बचाव के तरीके बताए।
टीम ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही शासन द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित अन्य जरूरी नंबरों की जानकारी भी साझा की गई।
एंटी रोमियो टीम के सदस्यों ने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में छात्राएं तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। पुलिस द्वारा हर स्तर पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी टीम से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। पुलिस कर्मियों ने उन्हें आत्मरक्षा के उपाय अपनाने और हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी।
अभियान के अंतर्गत चलाए गए इस जागरूकता कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हें सुरक्षा संबंधी अधिकारों एवं संसाधनों की विस्तृत जानकारी मिली।