जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने मय पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की।
इस दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस टीमों ने वाहनों के कागजात, पहचान पत्र तथा संदिग्ध गतिविधियों की बारीकी से जांच की। साथ ही लोगों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया गया।
अभियान के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा कुछ वाहनों के कागजात अधूरे पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की गई। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान समय-समय पर निरंतर चलाए जाते रहेंगे, जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।