स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शक्तिधाम में आयोजित विशेष ‘कवि सम्मेलन’ कार्यक्रम को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता एवं महामंत्री प्रशांत राव चौबे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कवि सम्मेलन में देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत रचनाओं ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कवियों ने वीर शहीदों के बलिदान, देश की एकता और अखंडता तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रभावी काव्य पाठ प्रस्तुत किया।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे वीर सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाने का एक प्रयास है। वहीं, महामंत्री प्रसंत राव चौबे ने सभी प्रतिभागी कवियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक प्रेरणादायी आयोजन बताया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ राष्ट्रभक्ति का उत्साह और जोश प्रदर्शित किया।