Tuesday, August 5, 2025

वर्षा और बाढ़ को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश की मांग, सपा नेता ने डीएम को भेजा पत्र जनहित में छात्रों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता

Share This

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर भीषण वर्षा और बाढ़ की चेतावनी के मद्देनज़र जनपद के इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है।

उदयभान सिंह यादव ने पत्र में लिखा है कि जिले में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है और सुबह से हल्की-तेज फुहारें जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर रही हैं। चकरनगर और बढ़पुरा ब्लॉक के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि “विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को इस मौसम में पैदल, साइकिल या बस से स्कूल पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। जलभराव के कारण सड़कें खतरनाक हो चुकी हैं।”

सपा नेता ने जिलाधिकारी से जनहित में शीघ्र निर्णय लेने की अपील करते हुए कहा कि “विद्यालयों में अवकाश घोषित कर बाल शिक्षा अधिनियम के उद्देश्य की रक्षा की जाए और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।”

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी सपा नेता की मांग को उचित बताते हुए प्रशासन से शीघ्र निर्णय की उम्मीद जताई हैं|

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स