समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर भीषण वर्षा और बाढ़ की चेतावनी के मद्देनज़र जनपद के इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है।
उदयभान सिंह यादव ने पत्र में लिखा है कि जिले में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है और सुबह से हल्की-तेज फुहारें जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर रही हैं। चकरनगर और बढ़पुरा ब्लॉक के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि “विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को इस मौसम में पैदल, साइकिल या बस से स्कूल पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। जलभराव के कारण सड़कें खतरनाक हो चुकी हैं।”
सपा नेता ने जिलाधिकारी से जनहित में शीघ्र निर्णय लेने की अपील करते हुए कहा कि “विद्यालयों में अवकाश घोषित कर बाल शिक्षा अधिनियम के उद्देश्य की रक्षा की जाए और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।”
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी सपा नेता की मांग को उचित बताते हुए प्रशासन से शीघ्र निर्णय की उम्मीद जताई हैं|