इटावा : थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 12 बजे एक बड़ी भैंस चोरी की वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों के एक गैंग ने एक घर का दरवाजा तोड़कर दो दुधारू भैंसों को चुरा लिया, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही हहै पीड़ित डेरी संचालक नीरज उर्फ नीरेश ने बताया कि करीब 5-6 चोरों ने रात में उनके घर में घुसकर दरवाजा तोड़ दिया और बंधी हुई भैंसों को खोलकर वाहन में लादकर फरार हो गए। जब तक परिवार के लोग समझ पाते, चोर भैंसों को लेकर भाग चुके थे।इस पूरी घटना का वीडियो पास के पार्क में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर भैंसों को वाहन में चढ़ा रहे हैं। पीड़ित ने यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया है।पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी इलाके में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोग भय और गुस्से में हैं। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।