आज लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का भव्य आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय के छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और समग्र विकास पर चर्चा की गई। अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के निदेशक डॉ. मंजेश कुमार ने अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षिक नीतियों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।
बैठक में विद्यालय की शाखा प्रमुख शिवानी कुशवाहा और प्रधानाचार्य कार्व यादव ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। बैठक के दौरान अभिभावकों को बच्चों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण श्रेया राठौर, कोमल तिवारी, रविन्द्र, प्रियंका भदौरिया, प्रियंका दुबे, गीता यादव, साक्षी बरुआ, वैष्णवी बरुआ, शीतल, सोमन, अजरा शमशाद, शिवांगी गौतम, ऋतू श्रीवास्तव, अर्चना, सोहेल खान, जी.डी. अवस्थी, सौरभ कटियार, अभय त्रिपाठी और मो. असलम सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। सभी शिक्षकों ने अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दिए और बच्चों के सुधार के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।
अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और बच्चों की प्रगति में सहयोग का आश्वासन दिया। कई अभिभावकों ने इस बैठक को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने बच्चों की कमजोरियों और सुधार के अवसरों को समझने का अवसर मिला।
विद्यालय के निदेशक डॉ. मंजेश कुमार ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक-शिक्षक संवाद से बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय ने एक बार फिर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।