बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में इंजीनियरों और कर्मचारियों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। पिछले दिनों की तरह ही गुरुवार शाम को भी कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और निजीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इस विरोध प्रदर्शन में एसडीओ विवेक कुमार सिंह, गगन अग्निहोत्री, आनंद पाल सिंह, राहुल कुमार और पीयूष मौर्य सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बिजली विभाग के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि निजीकरण से उपभोक्ताओं को महंगी बिजली मिलेगी और उनकी समस्याएं बढ़ेंगी। वहीं, कर्मचारियों के हितों पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।