होली खेलकर घर लौटे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
कल्याण नगर निवासी राजाराम के 38 वर्षीय बेटे गोपाल ने शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे होली खेलकर घर वापसी की। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे परिजन घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।