थाना बढ़पुरा क्षेत्र के गांव गाती में सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सोनू के रूप में हुई। गांव से थोड़ी दूर स्थित खेत में बेरी के पेड़ पर रस्सी से बने फंदे से उसका शव लटका देख ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गणेश शंकर द्विवेदी और उदी चौकी इंचार्ज ध्यानेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा सोनू रविवार को खेत में लाहा काटने गया था। उसी समय वहां एक युवती बकरी चरा रही थी। युवती के पिता ने सोनू पर अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था।
सोनू ने इस आरोप को नकारते हुए मामले की जांच कराने की बात कही और युवती के पिता से क्षमा भी मांगी, लेकिन वे लगातार पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते रहे। परिजनों का आरोप है कि इस घटना से क्षुब्ध होकर सोनू ने फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।