मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के गांव नगला भूपाल निवासी 18 वर्षीय नवीन कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में बलरई क्षेत्र से लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
नवीन गुरुवार सुबह अपनी बहन सोनी के घर गांव जुगोरा आया था। बहन सोनी की शादी ऋषि यादव से हुई है। वह यहां से पड़िया लेने के बाद अपने घर लौटने के लिए निकला था, लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि नवीन की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे युवक की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही युवक का सुराग लगाया जाएगा।