Friday, July 4, 2025

एसएसपी संजय कुमार ने किया थाना बढ़पुरा का औचक निरीक्षण

Share This

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने थाना बढ़पुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की विभिन्न इकाइयों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की जांच की गई।

एसएसपी संजय कुमार ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास, भोजनालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यस्थल को स्वच्छ और व्यवस्थित रखें, ताकि जनता को बेहतर सेवा मिल सके। इसके अलावा, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिलाओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए और पुलिस को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ करना चाहिए।

एसएसपी के इस निरीक्षण के बाद थाना परिसर में सुधार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए थाना बढ़पुरा को और अधिक जनहितकारी और सुविधाजनक बनाया जाएगा। इस औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में कार्यप्रणाली को सुधारने की नई ऊर्जा देखने को मिली है।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स