थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्राम शकूरपुर की आम की बगिया में एक युवक का शव टी-शर्ट से लटका मिला। मृतक की पहचान शिवम भदौरिया (पुत्र बृजेश सिंह) के रूप में हुई है।शिवम आगरा जलनिगम में ठेकेदारी का काम करता था। वह अपनी दादी के निधन के बाद एक माह पहले ही इटावा आया था। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था।
पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी और एक माह पूर्व उसकी पत्नी सोनम ने बेटे को जन्म दिया था। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।