ग्राम पंचायत गनियावर के वार्ड नंबर 8 में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला। सदस्य राजेश कुमार की मृत्यु के बाद खाली हुए पद पर मनोज कुमार को निर्विरोध रूप से चुना गया। मंगलवार को एक समारोह में निर्वाचन अधिकारी रामकिशोर और सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष कुमार ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।
चुनाव प्रक्रिया में केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण मनोज कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव ने निर्विरोध चुनाव को गांव की एकता और सौहार्द का प्रतीक बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि मनोज कुमार ग्राम पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी रामकिशोर ने कहा कि लोकतंत्र में निर्विरोध चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल का प्रतीक है। वहीं, सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष कुमार ने नवनिर्वाचित सदस्य को शुभकामनाएं देते हुए वार्ड के विकास के लिए ईमानदारी से काम करने की सलाह दी। ग्रामवासियों ने भी मनोज कुमार के निर्विरोध चुनाव पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें बधाई दी।