सहसों में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार को रासलीला का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान कलाकारों ने वासुदेव और देवकी के विवाह का भव्य मंचन किया, जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से देखा।
विवाह की रस्मों के पूरे होने के बाद पंडाल में फूलों की वर्षा शुरू हो गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुओं में जोश भर गया। विवाह समारोह के बाद राधा कृष्ण के जयघोष पूरे राजमहल में गूंजने लगे। देर रात तक श्रद्धालु पंडाल में रहकर भक्ति की लहर में डूबे रहे।
इस आयोजन में राजेश यादव, शैलेंद्र सिंह, देवेंद्र यादव, कमल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूखे यादव, जसवीर यादव, अभिलाख यादव, उपेंद्र यादव, मान सिंह कुशवाहा, डॉ. नीरू यादव समेत कई अन्य भक्तगण मौजूद रहे और इस भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति से आशीर्वाद प्राप्त किया।