भरेह थाने के पथर्रा गांव में मंगलवार रात एक पशुबाड़े में आग लगने से एक भैंस की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद पशुपालक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, पथर्रा गांव के निवासी रणवीर सिंह सेंगर के पशुबाड़े में रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। कुछ समय बाद रणवीर की आंख खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी भैंस छप्पर के साथ जल रही थी। चीख-पुकार करने पर गांव के लोग जागे, लेकिन तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी।
आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। बुधवार को ग्राम लेखपाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और किसान को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। चकरनगर तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र ने बताया कि ग्राम लेखपाल को मौके पर भेजकर आख्या मांगी गई है।