जन अधिकार पार्टी की ‘भाईचारा बनाओ यात्रा’ शनिवार को देर शाम भोली चौराहा पर पहुंची, जहां पार्टी समर्थकों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी जनसंख्या के आधार पर सबको समान भागीदारी और एक समान शिक्षा व्यवस्था का समर्थन करती है।
शिवकन्या कुशवाहा ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो जनसंख्या के आधार पर हर क्षेत्र में सभी को समान भागीदारी दी जाएगी, ताकि समाज में समानता और भाईचारा बढ़े।
स्वागत समारोह में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ममतेश शाक्य, जिला प्रभारी राजवीर सिंह, जिला महासचिव प्रवीण सिंह, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र दिवाकर, और संगठन मंत्री विमान कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित रहे। उन्होंने यात्रा के स्वागत में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

