मोहल्ला गिरधारीपुरा में रविवार की दोपहर सत्संग में भाग लेने आए गोविंद नगर निवासी ब्रजमोहन की बाइक चोरी हो गई। ब्रजमोहन ने बताया कि उसने अपनी बाइक सत्संग स्थल के बाहर खड़ी की थी, लेकिन जब वह सत्संग खत्म होने के बाद लौटकर आया, तो उसकी बाइक गायब थी।
पीड़ित ने तत्काल बाइक चोरी होने की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा और चोरी की घटना को सुलझाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

