सैफई। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सैफई गोल चौराहे से लेकर घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
कैंडल मार्च का नेतृत्व रामफल वाल्मीकि और सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव ने किया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल और बैनर लेकर श्रद्धालुओं के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस घटना पर गहरा दुख जताया।
इस शोक व्यक्त करने वाले कैंडल मार्च में सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव, राजीव यादव, सनोज यादव, पुनीत पाल, जय यादव, लीलेश, पंकज, रौक्सी जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं की अचानक मौत को लेकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।