उदी: ग्राम नगला कछार में एक महिला ने पति से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय शिवानी का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद पति घर से बाहर चला गया। नाराज होकर शिवानी ने अपने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली।
परिजनों ने उसे समय रहते फंदे से उतारकर पड़ोसियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।