भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आजाद हिन्द फौज के संस्थापक भारत के महान क्रान्तिकारी योद्धा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर नगर के समाजसेवियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों व बलिदान का स्मरण किया।
गुरूवार को कस्बा के बालूगंज स्थित शहीद पार्क पर आयोजित वीर योद्धा के जयन्ती कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू की मौजूदगी में समाजसेवियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके क्रान्तिकारी व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण किया तथा राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों व बलिदान को दोहराया। साथ ही शहीद पार्क में स्थापित चन्द्रशेखर आजाद व शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त शहीद पार्क में स्थापित दोनों महापुरूषों की प्रतिमा के बगल में नेताजी की प्रतिमा स्थापित होने के लिए स्थल का निर्माण हो चुका हैं, जिसमें आगामी दिनों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण कराया जायेगा। इस मौके पर राजेन्द्र चौधरी, विमल पोरवाल बण्टी, विष्णु भदौरिया, आनन्द प्रकाश कौशल, नीलू पाण्डेय, शिवराम सिंह यादव, सुशान्त उपाध्याय, डा0 अभिनव दुबे, संजय माधवानी, अशोक गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

