नगला अती गांव निवासी अवधेश कुमार ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि छह जनवरी की रात को नगला जयलाल निवासी सनी उनके घर आया और गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने सनी को रोकने की कोशिश की तो सनी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों के आने पर सनी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी सनी की तलाश में जुटी हुई है।

