भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- कस्बा निवासी दो युवाओं जतिन कृष्णा व अंकित पोरवाल ने संगीत व अभिनय की दुनिया में अपना कदम बढाया। उन्होंने जनपद प्रदर्शनी इटावा महोत्सव में ऑरिजनल गाने ‘‘मेरी कसम‘‘ का टीजर लाँच किया।
उक्त गाने की धुन, लेखन व गायन जनित कृष्णा ने तैयार किया, जबकि डायरेक्शन अंकित पोरवाल व संगीत निहाल शर्मा मुम्बई द्वारा किया गया। ‘‘मेरी कसम’’ गाने के स्पॉन्सर प्रीवी इण्टरटेंमेंट व रेडियो डमरू हैं। गायक जतिन ने बताया गाने का टीजर जल्द ही यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर मिलेगा व गाने की रिलीज तिथि की जानकारी टीजर के साथ ही सार्वजनिक की जायेगी।

