भरथना- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय आवाहन पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार और कार्यालय प्रभारी महेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को ग्राम पडियापुरा कार्यालय से ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, बाइक, कार आदि वाहनों पर सवार होकर और पैदल यात्रा कर किसान जागरूकता रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया और तहसील मुख्यालय पहुंचकर किसान नेता प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश यादव, जिलाध्यक्ष संजीव किसान, जिला महासचिव किसान सुरेन्द्र, जिला उपाध्यक्ष बृजेश किसान, जिला सचिव प्रमोद किसान, कल्लू किसान सीहपुरा, किसान कल्लू, अनिल यादव आदि किसानों ने किसान पंचायत को संबोधित कर स्थानीय क्षेत्र में किसानों की उत्पन्न समस्याओं से संबोधित निस्तारण के लिए एसडीएम सुशान्त श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
भरथना उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में स्थानीय समस्याओं में आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था, वैवाह फीडर भरथना-इटावा की 11 केवी के तार बदलने, किसानों को 60 वर्ष बाद कम से कम 10 हजार रूपया प्रतिमाह पेंशन देने, किसानों को बिजली मुफ्त देने, किसानों का सम्पूर्ण कर्जा मांफ, पशु बाजारों को पूर्ण रूप से खोला जाये, अन्हैया नदी व नाला-नाली की सफाई की जाये, किसानों को प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी दी जाये, एमएसपी की गारण्टी का कानून बनाना आदि शामिल हैं। किसानों की समस्या निस्तारण की मांग की गई है। इससे पूर्व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अवनीश रॉय को सौंप कर समस्याओं के निस्तारण कराए जाने की मांग की गई है।

