चकरनगर: शुक्रवार रात हुई बारिश ने क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। इस बारिश को गेहूं, सरसों, चना और अरहर जैसी फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। किसानों का कहना है कि इस बारिश से सिंचाई का खर्च बच गया है, जिससे उनकी लागत में कमी आएगी।
एडीओ कृषि वृजेश कुमार ने बताया कि यह बारिश रबी की फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सरसों, गेहूं, चना और अरहर की फसल को इस बारिश से भरपूर पोषण मिलेगा, जिससे उनकी गुणवत्ता और पैदावार में सुधार होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बारिश का मौसम आलू की फसल के लिए अनुकूल नहीं है। उन्होंने आलू के किसानों को सलाह दी है कि वे फिलहाल सिंचाई रोक दें, ताकि फसल को नुकसान न हो।
किसानों ने इस अप्रत्याशित बारिश को प्रकृति का आशीर्वाद बताया और उम्मीद जताई कि यह फसल उत्पादन में बढ़ोतरी का कारण बनेगी। क्षेत्र में अधिकांश किसान अब फसल की देखरेख में जुट गए हैं और आगे भी मौसम पर नजर बनाए हुए हैं।