इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में बुधवार को घर की लक्ष्मी हैं बेटियाँ कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में बेटियों ने रंगोली बनाओ, पोस्टर बनाओ व मेहंदी लगाओ में बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 60 से अधिक स्कूलों की बेसिक, माध्यमिक से लेकर स्नातक व व्यक्तिगत समेत करीब एक हजार बालिकाओं ने प्रतिभागिता की। करीब 30 से अधिक ग्रुप व एकल में प्रतिभाग करते हुए एकल व ग्रुप में विभिन्न प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में बेटियों की समाज को झकझोरने वाली प्रस्तुति ने पंडाल में बैठे दर्शकों की आंखें नम कर दीं। कोलकाता में डॉक्टर रेप व हत्याकांड की नाट्य प्रस्तुति व गर्भ से अजन्मी बेटी की करुण पुकार मां मुझे आने दो। बेटी बोझ नहीं है जैसी नाट्य प्रस्तुति के अलावा ऐसिड अटैक, शिव तांडव, दुर्गा पूजन, नमामि गंगे, अहिल्याबाई होल्कर, वीरांगना लक्ष्मी बाई के वेश में प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र प्रजापति ने मेहंदी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए व मेडल पहनाकर उन्हें पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सरकार में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ी है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बेटियों का मनोबल बढ़ता है। प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर मिलता है। बेटियों का सम्मान करना चाहिए उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। बेटियां लड़कों से ज्यादा माता- पिता का ख्याल रखती हैं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ ज्योति वर्मा ने सदर विधायक व प्रभारी मंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद कार्यक्रम में ग्रुप नृत्य की झमाझम प्रस्तुति से पंडाल परिसर गूंज उठा। संचालन जाग्रति वर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय कनौज शिक्षिका प्रीति यादव, कानपुर से डॉ शालिनी त्रिपाठी, प्रेम किशोरी वर्मा व शालिनी वर्मा रहीं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, प्रदर्शनी कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर चौधरी, विजय नारायण सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, संजीव भदौरिया, खेलकूद अधिकारी (दुबई) मुकेश कुमार, जीतेन्द्र भदौरिया प्रदर्शनी कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर चौधरी, विजय नारायण सिंघल, अश्वनी कुमार एडवोकेट, आँचल, प्रिया वर्मा एडवोकेट, मुनिराज वर्मा, अमृषा पटेल, मुकेश बाबू, उज्जवल पटेल आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।