“सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर” के अंतर्गत आज महेवा के ग्राम पंचायत लखना देहात में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यदुवीर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निस्तारण किया।
ग्रामवासियों ने जल निकासी, सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया। ग्राम पंचायत सचिव ने इन समस्याओं को शीघ्र सुलझाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए और मौके पर ही समाधान किया।
ग्रामीणों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पाता है। ग्राम चौपाल में ग्राम पंचायत सचिव के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की अपील की।