सैफई जिलाधिकारी अवनीस कुमार राय ने आज मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम और अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव के साथ सैफई तहसील के ग्राम फूलपुर में “जल जीवन मिशन” के अंतर्गत हर घर जल योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समयबद्धता के साथ योजना को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “हर घर जल योजना” का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, इसलिए कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कौशल किशोर, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने परियोजना की प्रगति की जानकारी दी और योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की।
ग्रामवासियों ने इस योजना के प्रति संतोष व्यक्त किया और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।