दिनांक 21 दिसंबर 2024 को जनपद के विकास खंड भरथना के ग्राम बनामई में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए प्रशासनिक उपायों की जानकारी देना था।
ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी समस्याएं और सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे।चौपाल में आए अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन ग्रामीण जनता की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों ने इस चौपाल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।