जसवंतनगर। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर गोवंश हादसों का सबब बने हुए हैं। बुधवार देर शाम इटावा शहर के मकसूदपुरा मोहल्ले में रहने वाले अर्जुन सिंह जसवंतनगर में कुछ काम निपटाकर बाइक से घर वापस जा रहे थे। तभी मलाजनी चौराहे के आगे हाईवे पर गोवंश को टक्कर मारती हुई दो कारें आगे निकल गईं। पीछे जा रहे अर्जुन की बाइक घायल गोवंश से टकरा गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने तुरंत अर्जुन को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने हाईवे पर गोवंश की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि हाईवे पर गोवंश की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।