चकरनगर क्षेत्र में एक परचून की दुकान से चोरी की घटना सामने आई है। दुकान मालिक रामवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर करीब 14 हजार रुपये की नकदी, सिगरेट, तंबाकू और अन्य सामान चोरी हो गया है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने चोरों की तलाश में आसपास के इलाकों में भी नाकाबंदी कर दी है।