Monday, November 17, 2025

दिव्यांग बच्चों को मिला नया जीवन, शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े

Share This

बढपुरा ब्लाक संसाधन केन्द्र में आयोजित एक विशेष शिविर में 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए। समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर्स, ब्रेल किट और सुनने की मशीन जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये उपकरण न केवल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएंगे बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस शिविर में कुल 115 बच्चों में से 103 बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों से दिव्यांग बच्चे अब बिना किसी बाधा के स्कूल जा सकेंगे और अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।शिविर में मौजूद दिव्यांगता विशेषज्ञों ने बच्चों का मूल्यांकन कर उनके लिए उपयुक्त उपकरणों का चयन किया। एलिम्को कानपुर से आए विशेषज्ञों ने सुनने में अक्षम बच्चों के लिए कान की मशीनें फिट कीं। यह शिविर समाज के लिए एक मिसाल है कि कैसे सभी बच्चों को समान अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। सरकार की इस पहल से दिव्यांग बच्चों के माता-पिता में भी नई उम्मीद जगी है।

अपर जिलाधिकारी: “ये उपकरण दिव्यांग बच्चों के लिए वरदान साबित होंगे। वे अब शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे।” जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी: “समाग्रा शिक्षा अभियान का उद्देश्य सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। यह शिविर इसी दिशा में एक कदम है।” समावेशी शिक्षा: यह खबर बताती है कि कैसे सरकार दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज का योगदान: यह खबर बताती है कि कैसे विभिन्न संगठन और व्यक्ति दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बच्चों की खुशी: यह खबर बच्चों की खुशी और उत्साह को दर्शाती है।

 

अन्त में जिला समन्वयक अर्चना सिन्हा द्वारा यह जानकारी दी गयी कि यहाॅ पर कुल पंजीकृत 115 बच्चों में से कुल 103 बच्चों को उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया, जिसमें 16 व्हीलचेयर, 2 बैसाखी, 11 कैलीपर्स, 9 ट्राईसाइकिल, 05 रोलेटर, 2 ब्रेलकीट, 03 सी0पी0 चेयर, 03 सुगम्य केन, 6 एल्बोक्रच, 32 एमआर टीएलएम प्राईमरी तथा 18 एमआर टीएलएम सेकेण्डरी लेवल और कान की मशीन हेतु 15 सुनने में अक्षम बच्चों को कान की मशीन के साथ बैटरी भी प्रदान किया गया और यह भी जानकारी दी कि कुछ बच्चों को एक अथवा दो उपकरण भी प्रदान कियें जा रहें जिससें बच्चा ट्राईसाईकिल से विद्यालय तक पहुॅच कर बैसाखी के माध्यम से या रोलेटर के सहारे कक्षा-कक्ष में बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर सके।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

आगरा सूबे में चला गया इटावा का कुछ भाग

शेरशाह तथा सूर शासन के पश्‍चात 1556 ई0 से अकबर का राज्‍य स्‍थापि‍त हो गया। अकबर के काल में इटावा का कुछ भाग आगरा...

शिक्षाविद

इटावा में शिक्षा को संस्कार और आधुनिक सोच के साथ आगे बढ़ा रहे शिखर चतुर्वेदी

इटावा की धरती ने सदैव ऐसे प्रेरक व्यक्तित्व दिए हैं जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति और समाज को नई दिशा दी। इन्हीं में एक नाम है...

राजनीतिज्ञ

सरिता भदौरिया : इटावा की आयरन लेडी और भाजपा की एक सशक्त नेता

इटावा की राजनीति में जब भी महिलाओं के योगदान की बात होती है, तो सरिता भदौरिया का नाम अग्रणी रूप से लिया जाता है।...

प्रशासनिक अधिकारी

अजय कुमार गौतम(IAS), मुख्य विकास अधिकारी, इटावा, कवि हृदय और एक कुशल प्रशासक

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन: अजय कुमार गौतम का जन्म 11 सितंबर 1995 को सिद्धनगर, गंजडुंडवारा, कासगंज, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनकी शिक्षा बाबा कढ़ेरा सिंह...

प्रमुख संस्थान

शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करता चौ. सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर

शिक्षा समृद्धि और समृद्धि की दिशा में कदम रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा ही हमें जीवन में नए रास्ते प्रदान करती है,...

चिकित्सक

डॉ. डी. के. दुबे : एक प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ

जनपद इटावा सहित आस-पास के जिलों में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. डी. के. दुबे का नाम प्रमुखता से लिया जाता है,...

चर्चित व्यक्तिव

इटावा के ‘फैब फोर’: आकर्षक व्यक्तित्व और बेमिसाल प्रशासन का परफेक्ट कॉम्बो

इटावा में इन दिनों चार प्रमुख अधिकारियों की चर्चा जोरों पर है। जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी...

पत्रकार

पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ – बीरेश मिश्रा

बीरेश मिश्रा का जन्म जुलाई 1972 में मूंज गांव, इटावा में हुआ, जो इटावा से फर्रुखाबाद जाने वाली सड़क पर उत्तर पूर्व की ओर...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

उर्मिला शाक्य: “द लेडी कैफे” की प्रबंधक एवं ब्यूटी वेलनेस सेवाओं की अग्रणी विशेषज्ञ

उर्मिला शाक्य इटावा के बेहतरीन ब्यूटी सलून "The Lady Cafe- Makeup Studio, Salon and Academy"  की प्रबंधक हैं। वह ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं में...

समाजसेवी

रूबी शर्मा: इटावा की एक प्रेरणादायक समाजसेवी

रूबी शर्मा, एक समर्पित और प्रेरणादायक समाजसेवी, जनपद इटावा में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती हैं। वे नेकी मानव सेवा संस्थान की...

पूर्व अधिकारी