(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। ब्राइटेंड एजूकेशनल एकेडमी में आयोजित बीईए प्रीमियर लीग्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चैलेंजर्स और सुपर जायंट्स के बीच हुआ। इस मैच में चैलेंजर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 खिलाड़ियों के आउट होने के बाद 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में सुपर जायंट्स ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 12 ओवर में 61 रन बनाकर 73 रन से हार कर टूर्नामेंट का खिताब चैलेंजर्स टीम ने जीता। शुभारंभ एकेडमी के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने पहली गेंद खेलकर शुभारंभ किया था। एकेडमी के प्रधानाचार्य संघप्रिय गौतम ने बताया है कि फाइनल मैच के दौरान चैलेंजर्स टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनमोल कप्तान, नीरज, चिराग, प्रिंस, पीयूष, तेजस, पीआरवी, कार्तिक और कुश ने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई।
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था जिनमें सुपर जायंट्स, चैलेंजर्स, नाइट कैपिटल, पैंथर किंग्स, वॉरियर्स और सुपर लायन शामिल थे। फाइनल मैच के बाद आयोजित समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार दिए गए। नीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। एम्पायर युगराज व राहुल बने थे। इस कार्यक्रम के प्रभारी अनुभव यादव, सौदान सिंह, शैलेंद्र दुबे आदि ने विशेष सहयोग किया।