भरथना, 7 दिसंबर 2024: दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन पर शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना खंभा नंबर 1136/2 के समीप हुई, जिसके कारण सुपर फास्ट ट्रेन को करीब 15 मिनट तक ट्रैक पर रोकना पड़ा।
मृतक की पहचान भरथना नगर के मोहल्ला मोतीगंज निवासी 35 वर्षीय प्रकाश पोरवाल के रूप में हुई है। वह गांव कुंवरा में किराने की दुकान चलाता था। मृतक के पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका था। वह अपनी मां माया देवी और बड़े भाई मंटू पोरवाल के साथ गणेश राइस मिल मोतीगंज में रहता था।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

