सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में शुक्रवार को कुलपति पद का प्रभार नवनिर्वाचित प्रोफेसर डॉ. पंकज जैन को सौंपा गया। इस अवसर पर निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने प्रभार सौंपते हुए सभी से संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।
प्रोफेसर डॉ. पंकज जैन ने निवर्तमान कुलपति डॉ. प्रभात कुमार सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके निर्देशन और मार्गदर्शन में 2022 से विश्वविद्यालय ने लगातार सफलता की ओर कदम बढ़ाए।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत, कुलसचिव डॉ. चंद्रवीर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह, संकायाध्यक्ष डॉ. आदेश, डॉ. अमितकांत, डॉ. आलोक दीक्षित, डॉ. विनय, डॉ. सुशील शुक्ला और डॉ. गणेश मौजूद रहे। समारोह के दौरान संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नई ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय के समग्र विकास के प्रति अपने योगदान का संकल्प लिया।