जसवंतनगर। ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक प्रमुख डॉ. अंजली यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) श्वेता गर्ग द्वारा एजेंडा पढ़कर और सदस्यों से प्रस्ताव मांगने के साथ हुई।
ब्लॉक प्रमुख डॉ. अंजली यादव ने सभी सदस्यों से अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता सभी पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराना है। ब्लॉक द्वारा रिकॉर्ड विकास कार्य किए जा रहे हैं। जहां पहले गांवों में कच्ची सड़कें थीं, वहां अब पक्की सड़कें और टाइल्स का निर्माण किया गया है।” डॉ. अंजली यादव ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक हर हाल में पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जाएं और योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
बैठक के दौरान सदस्यों ने पंचायतों में आवारा पशुओं की समस्या और किसानों के खेतों में उनकी फसलों को चरने से हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने सदस्यों को गरीबों की शादी के लिए फॉर्म भरने, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा योजना और वृद्धावस्था पेंशन जैसे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यों द्वारा एक सैकड़ा से अधिक निर्माण कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। ब्लॉक प्रमुख ने आश्वासन दिया कि सभी ग्राम सभाओं में जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।