बीडीओ श्वेता गर्ग ने क्षेत्र के ग्राम जैनपुर नागर में स्थित गोशाला का निरीक्षण किया और वहां चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने मवेशियों की संख्या, भूसा स्टॉक, चारे पानी की व्यवस्थाओं सहित अन्य आवश्यक इंतजामों का जायजा लिया।
बीडीओ श्वेता गर्ग ने बताया कि इस गोशाला को एक आधुनिक गोशाला के रूप में विकसित किया जाएगा। वर्तमान में इस गोशाला में 140 गोवंश सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि गोशाला में अन्ना गोवंश के लिए एक अलग व्यवस्था की जा रही है, क्योंकि जिस ओर अन्ना गोवंश स्थित हैं, वहां तालाब का पानी भरा हुआ है और कभी-कभी गोवंश गिरकर मारे जाते हैं। इसके लिए जल्द ही वहां पर एक शेड का निर्माण कराया जाएगा ताकि इस समस्या से निपटा जा सके।
निरीक्षण के दौरान एक बीमार अन्ना सांड को देखे जाने पर तुरंत डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज कराया गया। गोशाला की निगरानी कर रहे केयर टेकर व चरवाहों से बात कर बीडीओ ने उन्हें जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा, बीडीओ ने गोशाला के प्रधान और सचिव दीपक कुमार से कहा कि वे गोशाला का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने गोशाला में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को भी परखा और सचिव को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य सही तरीके से किए जाएं, ताकि गोशाला के विकास में कोई कमी न हो।