भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पाँच दर्जन से अधिक विभिन्न खानपान की वस्तुओं की दुकानें लगाकर लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन चखाये।
कस्बा के मुहल्ला महावीर नगर स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेला का बतौर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने विद्यालय संस्थापक वीरेन्द्र सिंह चौहान व प्रधानाचार्य अशोक रावत के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया। तदुपरान्त बाल मेला में आये अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने आकर्षक साज-सज्जायुक्त विभिन्न व्यंजनों की लगी दुकानों पर अपनी-अपनी मनपसन्द खाद्य वस्तुओं का स्वाद चखा। साथ ही बीती 14 नवम्बर को बाल दिवस के दिन विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावियों को पुरूस्कृत भी किया गया। इससे पहले डायरेक्टर सिद्धान्त सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत विशिष्ट अतिथि सुशील चौधरी का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर सुषमा देवी, जया तिवारी, साक्षी गुप्ता, अखिलेश कुमार, प्रवीन गुप्ता, पुरूषोत्तम यादव, रवि चौहान, दिव्या यादव सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

