तहसील क्षेत्र के गांव बिरौली वैदपुरा की निवासी विधवा सियारानी ने अपनी जमीन पर कब्जे और मारपीट के मामले में एसडीएम कौशल कुमार को प्रार्थना पत्र दिया।
प्रार्थना पत्र में सियारानी ने बताया कि गांव में उसकी दो बीघा जमीन पर पड़ोस के तीन लोग पिछले 10 वर्षों से कब्जा किए हुए हैं। उसने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। गुरुवार सुबह आरोपियों ने न सिर्फ कब्जा छोड़ने से इनकार किया बल्कि महिला और उसके पुत्रों के साथ मारपीट भी की।
इस मामले में तहसीलदार जावेद अंसारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच के लिए शनिवार को एक टीम गांव में भेजी जाएगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही महिला को न्याय दिलाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।